Uttarnari header

रोजगार : युवाओं के लिए खुशखबरी, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में निकलने वाली हैं भर्तियां

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर निकलकर आई है। प्रदेश सरकार ने पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स के पदों को सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए दोनों मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के 240- 240 पदों को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जो आदेश जारी किया गया, उसमें नर्सिंग स्टाफ के पोषक पद स्टाफ नर्स को आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का जिक्र किया गया था।

बता दें, बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के समक्ष कैबिनेट बैठक की, जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण फैसलों पर सरकार की मुहर लगी है। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कोर्स करने वाले युवाओं की सीधी भर्ती किए जाने की मांग का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब आदेश जारी होने के बाद इन पदों को भरने के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा चयन सेवा को प्रस्ताव भेजेगा।

Comments