उत्तर नारी डेस्क
श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में जागृति वूमेन्स कॉन्फ्रेंस हरिद्वार के सहयोग से महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्रों एवं जनसामान्य के लिये नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रान्ट के चिकित्सकों ने लाभार्थियों के आँखों की जाँच कर उन्हें आँको की सुरक्षा के प्रति जागरुक किया।
जागृति वूमेन्स कॉन्फ्रेंस, हरिद्वार की सचिव डॉ. करुणा शर्मा ने बताया कि नेत्र जाँच शिविर का 201 लाभार्थियों ने लाभ उठाया; जिसमें से 20 लाभार्थी मोतियाबिन्द के मिले, उन्हें जौलीग्रान्ट हॉस्पिटल में निश्शुल्क चिकित्सा हेतु कहा गया है। शेष लाभार्थियों को आवश्यक परामर्श अथवा दवाई देकर प्रेषित किया गया। चिकित्सकों की टीम ने बहुत परिश्रम से कार्य किया है। महाविद्यालय का सहयोग भी सराहनीय रहा है। भविष्य में भी दोनों संस्थान मिलकर जन कल्याण के कार्य करते रहेंगे।
महाविद्यालय की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्रजेन्द्र कुमार सिंहदेव ने भी सभी चिकित्सकों का और जागृति वूमेन्स कॉन्फ्रेंस हरिद्वार के सभी पदाधिकारियों जा आभार व्यक्त किया।