उत्तर नारी डेस्क
कांवड़ मेले में हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। भीड़ के लगातार बढ़ते दबाव के बीच अन्य यात्रियों की सहुलियत के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर 26 जुलाई से रोडवेज बसों का संचालन अस्थाई बस अड्डों से प्रारम्भ कर दिया गया है।
गढवाल व देहरादून की तरफ से आने वाली समस्त रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग तक आएंगी। कुमाऊं व उधमसिंह नगर एवं नजीबाबाद से आने वाली समस्त रोडवेज बसें नीलधारा पार्किंग तथा दिल्ली मुजफ्फनगर, सहारनपुर से आने वाले समस्त रोडवेज बसे ऋषिकुल में खड़ी की जायेगी। दिल्ली जाने के लिये रोडवेज को ऋषिकुल पार्किंग से वाया नजीबाबाद मीरापुर को भेजा जायेगा। कांवड मेले की समाप्ति तक उपरोक्त अस्थाई पार्किंग से ही रोडवेज बसों का संचालन किया जायेगा।