उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक बार फिर एक बेटी ने राज्य को गौरवान्वित किया है। हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले की रचना गोस्वामी की, जिन्होंने पावर लिफ्टिंग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। जो पूरे जिले के लिए बेहद गर्व की बात है।
बता दें, 19 से 21 जुलाई तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें कई सारे प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी भुजाओं का दम दिखाया। इसी बीच इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के एसएमजेएन कॉलेज विज्ञान फैकल्टी में कार्यरत रचना गोस्वामी ने 76 किलो भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। रचना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को दिया है। साथ ही कहा कि उन्हीं के प्रक्षिक्षण और मार्गदर्शन के कारण वे पदक जीतने में सफल हो पायी हैं। पॉवरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में जीत हासिल कर हरिद्वार लौटने पर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं कालेज के प्राचार्य डा. सुनील बत्रा ने रचना गोस्वामी को सम्मानित किया।