Uttarnari header

uttarnari

किच्छा : एसटी आयोग अध्यक्ष ने बहुद्देशीय शिविर में सुनी समस्याएं

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा की अध्यक्षता में ग्राम नजीमाबाद किच्छा में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। एसटी आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने दीप जलाकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।  शिविर में कार्मिकों ने जन कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। श्रीमती राणा ने एसटी आयोग के क्रिया-कलापों, अनुसूचित जनजाति के पीड़ित व्यक्तियों की आयोग में सुनवाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी व्यक्तियों से सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।  शिविर में राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार,राजस्व उपनिरीक्षक दीपक सिंह, एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Comments