Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विवाद के चलते एक बेटे ने अपनी माँ की कर दी हत्या

उत्तर नारी डेस्क 


इन्दिरानगर आमपड़ाव की खुमरा बस्ती में एक कलयुगी बेटे अशरफ ने अपनी सौतेली मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बेटे ने अपनी मां के पेट और पीठ पर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद कुछ देर में महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय शाहिदा अपने बेटे और बहू के साथ कोटद्वार के खुमरा बस्ती में रहती थी। 

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर मां और बेटे में कई दिनों से विवाद चल रहा था। आरोपी सुबह अपनी मां के पास आया और चाकू से वार कर भाग गया। घटना के बाद से घर में रह रही छोटी बहु बेहोश है, जिसका बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। मां की हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए ले गई। पुलिस हत्यारे बेटे की तलाश में जुटी हुई है।

          

Comments