Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : तेज रफ्तार बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, कोटद्वार के बीएल रोड पर कुछ देर पहले भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार बीएल रोड पर मंडी समिति के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से तेज रफ्तार बाइक के टकराने से ये दुर्घटना हुई है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह हुआ है। जिन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया और घायल का उपचार चल रहा है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक कुमार उम्र 26 साल निवासी कौड़ियां है और घायल युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार उम्र 24 वर्ष है।

Comments