Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स ने असलदेव अभियान के अंतर्गत 6 वृक्षों के रोपण के साथ किया संरक्षण

उत्तर नारी डेस्क 


26 जुलाई 2024 शिवराजपुर ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ( गेप्स ) के तत्वावधान में अमन काला पुत्र मनमोहन काला जी के जन्म दिवस पर आकृति गोशाला शिवराज पुर में असलदेव अभियान के अंतर्गत आम, अमरूद एवम आँवले  सहित 6 वृक्षों के रोपण के साथ संरक्षण भी किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक निदेशक आर बी कंडवाल एवम  पशु प्रेमी आकृति गौ  संरक्षण संस्था की अध्यक्ष सुषमा जखमोला ने प्रिय अमन  काला के  दीर्घ उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही साथ कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर मातृ भूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में वृक्षा रोपण किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहन काला जी द्वारा गौ वंश को गुड़ खिलाकर शुरू किया एवम गायों के पोषण के लिए 44 किलो चोकर भेंट किया। काला ने कहा कि शास्त्रों में एक पेड़ दस पुत्रों के समान कहा गया है।

इस अवसर पर मंत्रोचार के साथ वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में  सर्वश्री मनमोहन काला, दिनेश चौधरी, इंजिनियर जगत सिंह नेगी, राम भरोसा कंडवाल, वयोवृद्ध आनंद स्वरूप ध्यानी, श्रीमती सुषमा जखमोला एवम श्रीमती रेणु कला उपस्थित थी।


इस अवसर पर गेप्स संस्था द्वारा 2100 रुपए की सहयोग राशि भी आकृति गोशाला की प्रमुख को भेंट किया गया।

Comments