उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है तो, वहीं भूस्खलन और मलबा आने से रास्ते बाधित हो रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के आने के साथ जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव भी दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत बारिश के कारण दुगड्डा कोटद्वार मार्ग दुर्गा मंदिर के पास मलवा आने के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है। आने जाने वाले वाहनों को ऐतियात के तौर पर रोका गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद।