Uttarnari header

कोटद्वार : श्री गुरुभ्रातृ मंडल द्वारा ब्रह्मलीन श्रद्धेय गुरुजी श्री सत्य प्रसाद बहुगुणा की प्रतिष्ठित प्रतिमा का वेदोक्त पद्धति से किया गया अभिषेक-पूजन

उत्तर नारी डेस्क 


आज रविवार, 21/07/2024को श्री बालाजी मंदिर परिसर में श्री गुरुभ्रातृ मंडल-कोटद्वार द्वारा गुरु-पूर्णिमा के शुभ उपलक्ष में ब्रह्मलीन श्रद्धेय गुरुजी सत्य प्रसाद बहुगुणा की प्रतिष्ठित प्रतिमा का वेदोक्त पद्धति से अभिषेक-पूजन कार्य संपन्न करवाया गया। आचार्य दिनेश प्रसाद जुयाल के सानिध्य में पं० हरीश उनियाल, पं० वीरेन्द्र कण्डवाल, पं० पंकज-हिमांशु जुयाल, पं० जानकी प्रसाद द्विवेदी के द्वारा पूजन कार्य सम्पादित किया गया।

पं० अनिल घनसेला और पं० पवन सुन्द्रियाल द्वारा सुन्दर भजन-संकीर्तन ने सभी लोगों का मन मोह लिया।


 इस शुभ अवसर पर गुरुभातृ मंडल द्वारा समिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजदीप माहेश्वरी,  उपाध्यक्ष संजय खन्तवाल, सचिव दिनेश मोहन कुकरेती, उप-सचिव बाल मोहन ध्यानी कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र कुकरेती की नियुक्ति हुई।

पूर्व अध्यक्ष डॉ॰ आर० ए० माहेश्वरी और गोपाल कृष्ण अग्रवाल व दिनेश अलावादी कार्यकारिणी के संयोजक//संरक्षक के रूप में समिति को अपना सहयोग देते रहेंगे।


सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की भावना से ओतप्रोत श्री गुरु पर्व पर मुकेश ढौढियाल (प्रधानाचार्य रा०इ०का० मठाली) रुपचन्द लखेड़ा बालमोहन ध्यानी एवम् प्रशान्त बुधौडी द्वारा गुरुपूर्णिमा के महत्व और गुरुजी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। प्रसाद वितरण और विशाल भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन रमाकांत कुकरेती (प्रधानाचार्य रा०इ०का० किशनपुरी) द्वारा किया‌ गया।

Comments