उत्तर नारी डेस्क
आज 16 जुलाई को हरेला पर्व के तहत भाभर दुर्गापुर के रेनबो विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजक गौरव जोशी ने बताया वर्षों में रुद्राक्ष आवला जामुन के पौधों को वार्ड में रोपित किया गया।
पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाये समृद्धि और खुशहाली के उद्देश्य की पूर्ति को धरातल पर समृद्ध व उत्साह पूर्वक मनाये जाने को लेकर कल हरेला पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदारी सहित पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रत्येक उपस्थित मातृशक्ति को अपने घर में एक पौधा देकर रोपित करने का संकल्प दिया गया। पौधे रोपित करने वालों में विद्यालय प्रधानाचार्य सुशीला रावत, मोहित नेगी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण बिष्ट, आयुष त्रिपाठी, जिला संयोजक अमित हंसलता, शिवांगी जोशी, पूजा रावत आदि उपस्थित रहे।