Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : असलदेव अभियान के अंतर्गत गेप्स ने शहीदों की पावन स्मृति में हरियाली तीज पर किया वृक्षारोपण

 उत्तर नारी डेस्क 


ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति कोटद्वार के तत्वावधान में जम्मू कश्मीर के कठुआ, पूंछ और आज डोडा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कर्ण घाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षा रोपण किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक निदेशक आर बी कंडवाल ने प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती एवम विद्यालय परिवार  सहित सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए हरियाली तीज की  बधाई देते हुए कहा  कि यह पावन त्यौहार आमतौर से देव भूमि उत्तराखंड का है जो भारत को ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व को ऑक्सीजन देता है जिसके लिए भारत सरकार को ही नही बल्कि संयुक्त राष्ट्र को भी रॉयल्टी देनी चाहिए। कंडवाल ने विधार्थियो को  कहा की वे अपने जन्म दिन और स्मृति दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाए और उनको संरक्षित करने का संकल्प भी ले। 

इस प्रक्रिया से हमारे प्राण वायु प्रदान करने वाले असली देव वृक्ष इस वसुंधरा को सदैव हरा भरा बनाए रखने में सहायक होंगे। संगठन के मनमोहन काला जी ने बच्चों से बात चित में कहा कि हमारा संगठन 80 के दशक से असलदेव अभियान के तहत वृक्षारोपण करते आया है तब गांव में बिजली तक नही होती थी मीडिया तो बहुत दूर की बात है, हमारे सनातन में पीपल और वट वृक्ष को भगवान विष्णु के रूप में पूजा जाता है क्योंकि ये बृक्ष सबसे अधिक ऑक्सीजन देते हैं। 


इंजिनियर जगत सिंह नेगी ने कहा कि सनातन विज्ञान की जननी है। दिनेश चौधरी ने कहा कि श्री बद्री केदार में अधिक आवाजाही से ग्लेसियर अधिक पिघल रहे हैं जिससे पर्यावरण पर असर पड़ रहा है इस और भी सरकार का ध्यान आकर्षित करना होगा। संगठन मंत्री नंदन सिंह नेगी जी ने युवा पीढ़ी को इस और बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता राकेश  मोहन ध्यानी ने किया। 

इस अवसर पर आम, अमरूद, कटहल व अन्य 50 वृक्षो का रोपण किया गया। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने हरेला पर्व पर विधिवत प्रकाश डालते हुए हरेला  पर्व को सफल बनाने के लिए सभी अथितियो का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।



Comments