उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक बार फिर एक बेटी ने राज्य को गौरवान्वित किया है। राजधानी देहरादून की निवासी मानसी पांडे का उत्तराखण्ड फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। जो अब एक अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम की ओर से खेलने वाली है।
बता दें, मानसी पांडे अभी कक्षा 11वीं की छात्रा है जो सेंट पीटर्स स्कूल में अध्यनरत है। मानसी के पिता चंद्रशेखर पांडे गोविंद बिहार किशनपुर वार्ड 3 में रहते हैं जो वर्तमान में यूपी के नजीबाबाद में नौकरी कर रहे हैं जबकि उनकी माता बीना पांडे गृहणी है। मानसी ने 19 जुलाई को देहरादून में राज्य स्तरीय टीम के चयन में ट्रायल दिया था जिसके पश्चात उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई। चयन होने के बाद मानसी ने रुद्रपुर के एमिनिटी स्कूल मे लगे शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। मानसी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उत्तर नारी की टीम की ओर से मानसी पांडे को बधाई व शुभकामनाएं।