Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल : नाले के तेज बहाव में बही बाइक, बाल-बाल बचे बाइक सवार

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर जारी है, नदी नाले उफान पर हैं। वहीं पुलिस व प्रसाशन की अपील के बाउजूद भी कई लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार प्रशासन नदी नालों के पास न जाने की चेतावनी जारी कर रहा है। दमुवाड़ूंगा में रकसिया नाले में बाइक सवार युवक बहते बहते बचे, उफ़नते रकसिया नाले को पार करते हुए उनकी बाइक बह गई। इस दौरान बाइक पर सवार युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। 

बता दें, पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे हैं और नदी नालों को जबरदस्ती पार करने की कोशिश कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लोगों से नदी नालों से दूर रहने की लगातार अपील कर रहे है। बावजूद इसके अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करने की कोशिश में लगे हैं लोग।

Comments