उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल : आज रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मंगलपड़ाव से लेकर सिंधी चौराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। यातायात पुलिस निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते पेड़ों की कटाई-छंटाई और इन्हें हटाने के साथ-साथ बिजली के पोल भी शिफ्ट किए जाने हैं। इसके चलते किसी तरह का खतरा या हादसा न हो, इसलिए ट्रैफिक पर प्रतिबंध और रूट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है।
बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों की तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गीला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहों से अपने गन्तव्य को जायेगें।
■ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
■ बरेली/ रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।
छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ0टी0आई तिराहा, आई0टी0आई0 तिराहा से होते हुए अपने गनतब्य को जायेंगे।
■ बरेली रोड से चलने वाले टैम्पू / ई-रिक्शा मंगलपडाव तक आ सकते है।