Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग में यात्री वाहन रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नही चल सकेंगे, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैंसला

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार दुगड्डा मार्ग अब बरसात के मौसम में फिलहाल रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। मंगलवार दोपहर से ही ये मार्ग बंद था जिसके बाद सभी छोटे बड़े वाहन वापस भेज दिए गए। जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बीते दिन कोटद्वार नगर निगम के आपदा से संबंधित बैठक में ये आदेश देते हुए कहा की सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल बरसात के ये मार्ग रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान केवल आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, एंबुलेंस, SDRF, NDRF और एंबुलेंस जैसे आवश्यक वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। 

डीएम आशीष चौहान ने कहा की इस मार्ग पर कई जगह रोड टूटने की घटना को देखते हुए रात के किसी भी यात्री का यात्रा करना सुरक्षित नही है इसलिए स्तिथि सामान्य होने तक फिलहाल बारिश के मौसम में ये मार्ग रात 8 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। एएसपी जया बलूनी ने बताया की बारिश के मौसम में फिलहाल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा को देखते हुए इस नियम को लागू किया जा रहा है। जिसमे सभी के सहयोग की अपील की जाती है।


Comments