Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : SSP ने कांवड मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु मेले में लगे पुलिस बल को सतर्कता से ड्यूटी करने के दिये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

कांवड मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज 20 जुलाई को अपर पुलिस महानिदेशक महोदय अपराध एवं कानून व्यवस्था ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के के वी के व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने पौड़ी, देहरादून व टिहरी के कांवड़ मेला ड्यूटी मे लगे फोर्स को ललित मोहन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के सभागार में ब्रीफ किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले श्री नीलकण्ठ मेले में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये बताया कि सभी कार्मिक समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करेंगे व बनाये गये यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा बताया कि ड्यूटी के दौरान कांवडियों हेतु बनाए गए प्लान से  स्थानीय व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कांवड मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। 

- श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ मेला यात्रा-2024 के दृष्टिगत नीलकंठ मेला क्षेत्र हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 01 सुपर जोन, 07 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टरों में SHO, SO, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

- श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन, श्री नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन एवं मेला सुरक्षा ड्यूटी हेतु जनपद पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें SDRF की 02 टीम, जल पुलिस/गोताखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, PAC FLOOD टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु एक टीम Anti Terrorist Squard को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिये एक्टिव रखा गया है। साथ ही तीसरी आंख के रुप में 50 सीसीटीवी कैमरे व 02 ड्रोनों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।

- मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक-02, सीओ-05, निरीक्षक-05, उपनिरीक्षक-45, अपर उपनिरीक्षक-38, आरक्षी-310, महिला आरक्षी-40, होमगार्ड-180, पीआरडी-140, पीएसी-2 कम्पनी, बीडीएस-01 टीम, एटीएस-01 टीम को नियुक्त किया गया है।

Comments