उत्तर नारी डेस्क
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने लगातार बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं और जाम की स्तिथि को देखते हुए पौड़ी शहर में भारी वाहनों के आवागमन को लेकर नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत अब सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक भारी माल वाहन जैसे डंपर, ट्रक आदि शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। दरअसल कल डंपर की चपेट में आने के कारण एक युवती की मौत हो गई थी जिसके बाद एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मीटिंग कर भारी वाहनों के शहर में प्रवेश को लेकर शख्त नियम बनाने का फैसला लिया है जिससे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।