उत्तर नारी डेस्क
पुलभट्टा पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक कार से 25.840 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त बाजपुर में ट्रक चालकों को बेचने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुक्रवार रात्रि एसआई धीरज वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पुलभट्टा थाने के सामने मुस्तैद थे। इस दौरान एक कार पुलभट्टा फ्लाईओवर के नीचे पुरानी बरेली रोड की तरफ मुड़ गई। जिसका रास्ता आगे बंद है। शक होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। कार फ्लाई ओवर के नीचे खड़ी थी और चालक किसी का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार की तलाशी ली। कार की पिछली सीट और डिग्गी में कुल पांच कट्टे बरामद हुए। पुलिस ने सभी कट्टो से कुल 25.840 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी कार चालक ने अपना नाम वेद प्रकाश पुत्र सुखलाल निवासी चाणपुर नवदिया थाना भमौरा बरेली बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह डोडा पोस्त लगभग तीन माह पहले उल्लास नगर बरेली के एक कास्तकार से खरीदा था। वहां इसकी खेती होती है। बाजपुर का एक ट्रक चालक उससे डोडा पोस्त दस हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदने आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।