Uttarnari header

कोटद्वार में भारी बारिश से उफान पर नदी और नाले, MLA ने की नदी नालों के आसपास न जाने की अपील

उत्तर नारी डेस्क 


विगत दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से कोटद्वार में सभी नदी और नाले उफान पर हैं, पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है। जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्षा व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने सभी कोटद्वार वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया नदी नालों के आसपास जाने से बचें।

साथ ही कहा है कि किसी भी आपदा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा, बचाव और राहत के लिए सभी प्रबंध करने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

आपदा की स्थिति में प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करें। अपने क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क में रहें और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें ।

कृपया सभी सावधान रहें और सुरक्षित रहें।



Comments