उत्तर नारी डेस्क
किच्छा में बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने पांच- पांच हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पानी कम होने तक बाढ़ पीड़ितों की प्राइमरी स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में व्यवस्था की गई है। बीते सोमवार को ग्राम सेमलपुरा बंगाली कालोनी में बरिश के पानी से जलभराव हो गया था।
इसके कारण वहां रहने वाले बीस परिवारों को ग्राम सेमलपुरा के प्राइमरी स्कूल में बने राहत कैंप में शिफ्ट किया गया था। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ित 20 परिवारों को चेक वितरित किए। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में पीड़ित परिवारों के भोजन इत्यादि की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता देने के लिए पांच-पांच हजार रुपये के चेक वितरित किए गए हैं। बाढ़ के पानी की निकासी होने के बाद ही पीड़ितों को उनके घर में जाने दिया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि पुरानी गल्ला मंडी किच्छा में भी तीन परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए हैं। इस मौके पर राजस्व उप निरीक्षक अशोक कुमार राजस्व उप निरीक्षक तनुजा बोरा उपस्थित थे