उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 12 जुलाई को थलीसैण के स्थानीय निवासी ने थाना थलीसैण पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि कमलेश पुत्र चन्द्रपाल ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म किया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना थलीसैण पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा 65(1)/351(2) बीएनएस (नए कानूनों के तहत) व3(क)/4(2) पोक्सो अधिनियम बनाम कमलेश पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष थलीसैण को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में विवेचक द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन करने के पश्चात गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज 13 जुलाई को अभियुक्त कमलेश को चोरखिंडा रोड, थलीसैण से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।