उत्तर नारी डेस्क
जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल जिले के 2 लाल राइफलमैन अनुज नेगी और हवलदार कमल सिंह का पार्थिव शरीर कोटद्वार हैलीपेड पहुँच गया है। शहीद बेटों की एक झलक पाने को लोग सड़क के दोनों ओर नम आँखों के साथ खड़े दिखे। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे।
जानकारी के अनुसार, दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल लाया जाएगा। बता दें, कि सोमवार को जम्मू के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में उत्तराखण्ड के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकी हमले जनपद रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, जनपद पौड़ी निवासी हवलदार कमल सिंह, जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, जनपद पौड़ी निवासी राइफलमैन अनुज नेगी, जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी आदर्श नेगी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
वही, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताते हुए कहा कि (J&K) में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूँ और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएँगे। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।