उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी से अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां 8वीं साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में हल्द्वानी के चेतन भट्ट ने रजत पदक अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। चेतन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
बता दें, इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन उत्तराखण्ड ब्रांच के तकनीकी निदेशक विरेंद्र राठौर ने बताया कि प्रतियोगिता 17 से 19 जुलाई को भूटान में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के चेतन भट्ट ने 84 किलो भार वर्ग में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
चेतन भट्ट ने खिताबी मुकाबले तक का सफर तय किया, लेकिन अंत में हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ। उनकी इस सफलता पर एसोसिएशन ने उन्हें बधाई दी है।