उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल कीर्तिनगर ब्लॉक निवासी प्रियांशु ममगाई का चयन आईआईटी दिल्ली में हो गया है। आपको बता दें, प्रियांशु ने जैम एग्जाम में AIR 87 हासिल की जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। प्रियांशु की सफलता पर परिवार सहित क्षेत्रवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
जानकारी अनुसार, प्रियांशु ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई रेनबो पब्लिक स्कूल से की और बीएससी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। अब एमएससी की डिग्री के लिए उनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। उनके पिता वीरेंद्र दत्त ममगाई कीर्तिनगर में एक डेंटल क्लीनिक चलाते हैं।
प्रियांशु की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।