Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : Film Kill में लीड विलेन के रोल में राघव जुयाल

उत्तर नारी डेस्क 

अपनी डांसिंग और कोरियोग्राफी से दुनियाभर के फैन्स को दीवाना करने वाले उत्तराखण्ड के राघव जुयाल अब अभिनय की दुनिया में हाथ आजमा रहे हैं। वे कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन 5 जुलाई को सिनेमाघरों में लगी फिल्म ‘किल’ में उन्होंने एक अलग ही चुनौती कुबूल की है। वे इस फिल्म में खतरनाक विलेन का रोल प्ले करते नजर आए हैं।  वहीं, राघव जुयाल ने अपने आम हास्य व्यक्तित्व को त्यागकर एक ऐसा किरदार निभाया है जो डरावना और अजीबोगरीब है। उनके अप्रत्याशित विस्फोट और गहरे हास्यपूर्ण मोनोलॉग उन्हें एक आकर्षक खलनायक बनाते हैं। 

फिल्म ‘किल’ में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहें है, जो आपके दिमाग हो हिला कर रख देंगे। फिल्म 'किल' की टैगलाइन है 'इंडियाज मोस्ट वॉयलेंट फिल्म' यानी 'भारत की सबसे हिंसक फिल्म'। फिल्म 'किल' में जिस तरीके से और जिस बड़े पैमाने पर‌ हिंसा दिखाई गई है, उससे फिल्म की टैगलाइन सही साबित होती दिखाई देती है। लेकिन हम आपको यह भी बता दें कि करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।  


क्या है 'किल' की कहानी?

आपने वो कहावत तो सुनी होगी, 'दिल जला है, दुनिया जला कर राख कर दूंगा', जी हां 'किल' की कहानी का बीज भी वहीं से अंकुरित होता है। एक खास ऑपरेशन से लौटे नैशनल सिक्योरिटी कमांडो अमृत राठौड़ (लक्ष्य) को जब पता चलता है कि उसकी प्रेमिका तूलिका (तान्या मानिकताला) की सगाई हो रही है, तो वह सगाई रोकने के लिए तूलिका के घर जाता है, मगर तब तक सगाई हो चुकी है। अब तूलिका, उसके पिता बलदेव सिंह ठाकुर (हर्ष छाया) और उनका परिवार रांची से दिल्ली आने वाली ट्रेन में बैठता है। इसी ट्रेन में अमृत अपने कमांडो दोस्त अभिषेक चौहान (वीरेश चटवाल) के साथ सफर कर रहा है। सफर के दौरान अमृत तूलिका को वॉशरूम में अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज भी कर लेता है, मगर दोनों ही इस बात से अनजान हैं कि रास्ते में उनकी ट्रेन में नृशंस लुटेरों और हत्यारों का एक बहुत बड़ा जत्था चढ़ चुका है, जिसका सरगना है फणि (राघव जुयाल) जैसा राक्षस और उसका बेरहम पिता बेनी (आशीष विद्यार्थी)। ये लुटेरे कोई आम लुटेरे नहीं हैं बल्कि खून-खराबा करने वाला एक ऐसा गिरोह है, जिनके पास जैमर और मार-काट मचाने वाले खतरनाक हथियार भी हैं। लूटपाट के लिए किसी भी हद तक जाने वाले ये 20 नृशंस लुटेरे ट्रेन में खून की नदियां बहाना शुरू कर देते हैं और फिर शुरू होती है असली कहानी।

बता दें, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की धांसू एक्शन से भरी फिल्म 'किल' को निखिल भट ने डायरेक्ट किया है। निखिल ने ही आयशा सईद के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है। वहीं करण जौहर और गुनीत मोंगा इसके प्रोड्यूसर हैं।फिल्म ने शुक्रवार यानी 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

Comments