उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के मालसी स्थित सिनोला गांव की रहने वाली क्रिकेटर स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गये टेस्ट मैच मे शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया है। आपको बता दें भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गये टेस्ट मैच मे सोमवार को जीत दर्ज की है।
जहां भारत ने पहली पारी मे 603 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीक पहली पारी में 266 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए और 36 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 9.2 ओवर में 10 विकेट के शेष रहते जीत दर्ज की।
इस जीत में गेंद से भारत के लिए मैच विनर रहीं ऑलराउंडर स्नेह राणा, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में आठ और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कुल 10 विकेट (10/188) लिए हैं। वह किसी टेस्ट मुकाबले में ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला स्पिनर बनी।
बताते चले कि स्नेह राण ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरूआत की थी। वह अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसकी 7 पारियों में 20.95 की औसत से 23 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 30.25 की औसत से 121 रन भी बना चुकी हैं। इसमें 80 नाबाद रन की पारी एकमात्र अर्धशतक रही है। वह 1 बार शून्य पर भी आउट हुई हैं।