उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में वैज्ञानिक बने हैं। हम बात कर रहे हैं पौड़ी जिले के रहने वाले योगेश थपलियाल की, जिनका चयन पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में हुआ है। योगेश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, योगेश थपलियाल पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर शहर के श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले है। योगेश थपलियाल के पिता कालीचरण अध्यापक है जबकि उनकी माता राजेश्वरी थपलियाल गृहणी है। योगेश ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। इसके बाद उन्होंने बीटेक की परीक्षा जीबी पंत विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण कर गेट परीक्षा में AIR 332 पाकर आईआईएससी बेंगलुरु में m.tech रिसर्च प्रोग्राम के लिए चयनित हुए और अब वर्तमान में न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुए हैं। उत्तर नारी की टीम की ओर से योगेश थपलियाल को उनकी इस सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं।