उत्तर नारी डेस्क
प्यार की आपने बहुत कहानियां सुनी होगी, एकतरफा प्यार, प्रेम असफल रहने पर युवक या युवती ने दे दी जान, शिक्षक छात्र को लेकर फरार, चार बच्चों की मां प्रेमी के संग फरार न जाने ऐसी कितनी कहानियां अखबारों, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी रहती है। लेकिन ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में एक हैरान करने वाली एकतरफा प्रेम कहानी समाने आई है। यहां एक छात्रा अपनी ही शिक्षिका को दिल दे बैठी। जब शिक्षिका ने छात्रा से मना किया और एग्जाम में नंबर कम दिए तो इससे नाराज छात्रा ने शिक्षिका की इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड कर दी। जब शिक्षिका को इस बारे में जानकारी मिली तो वह पूरी तरह चौंकी गईं। महिला ने बाजपुर थाना पुलिस को तहरीर दी और न्याय की मांग की। जांच के दौरान पुलिस को यह जानकर हैरानी हुई कि अश्लील फोटो अपलोड करने वाली छात्रा खुद शिक्षिका की ही एक स्टूडेंट थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बाजपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका द्वारा पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी फर्जी आईडी बना कर उसमें अश्लील फोटो अपलोड की गई है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता द्वारा दिए गए आईडी की डिटेल के लिए रुद्रपुर साइबर सैल को भेजा गया। साइबर सैल ने मोबाइल की कैफ आईडी की पुष्टि की जिसमें एक नाम सामने आया। जब इस नाम की जानकारी पीड़िता से ली गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारे स्कूल की एक पूर्व छात्रा है जिसने वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा पास की है और जो मुझे पसंद करती थी और अक्सर गिफ्ट लाती थी। उपरोक्त दोनों मोबाईल नम्बरों की सीडीआर निकालकर चेक किया गया तो उक्त नम्बर पूर्व छात्रा द्वारा प्रयोग करना पाया गया।
छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी छात्रा ने बताया कि वह शिक्षिका को पसंद करती थी लेकिन जब शिक्षिका ने उसे पसंद नहीं किया और परीक्षा में कम अंक दिए तो वह नाराज हो गई। गुस्से में आकर उसने शिक्षिका की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्रा के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल जब्त कर लिया है।