उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत के दम पर ईपीएफओ परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर विशेष उपलब्धि हासिल की है।
बता दें, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के भट्ट कॉलोनी निवासी अंकित कांडपाल ने 30वीं रैंक हासिल कर 159 उम्मीदवारों के बीच अपनी विशेष जगह बनाई है। जिसके चलते उनका चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ है। अंकित ने अपने स्कूली शिक्षा नैनीताल स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज एवं काठगोदाम स्थित सेंट पल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूर्ण की है। उसके पश्चात उन्होंने काठगोदाम स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी आगे की स्कूली शिक्षा पूर्ण की। इसके बाद अंकित ने साल 2012 में राजस्थान स्थित देश के अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थान बिट्स पिलानी से इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसी बीच उन्होंने दिल्ली में कोचिंग संस्थान जॉइन करा। जिसके चलते उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है। अंकित लेखन, कोडिंग और कुकिंग में भी बेहद रूचि रखते हैं जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों समेत मित्रों को दिया है। अंकित की माता माया कांडपाल गृहणी है जबकि उनके पिता पी सी कांडपाल भारतीय स्टेट बैंक मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अंकित की बहन रितिका भी एक एमएनसी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है।