Uttarnari header

uttarnari

पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश में आयोजित हुआ एंटी रैगिंग डे

उत्तर नारी डेस्क 


यू जी सी के दिशा निर्देशों के क्रम में पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश में आज एंटी रैगिंग डे का आयोजन किया गया। यह आयोजन परिसर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एंटी रैगिंग सेल के प्रभारी प्रो. पी के सिंह कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यह बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे कैंपस में आज तक रैगिंग का कोई केस सामने नहीं आया है।

हमें अपनी स्वस्थ परंपरा को बनाए रखना है। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक प्रो.एम. एस रावत ने बताया कि परिसर में एंटी रैगिंग सेल गठित है तथा किसी भी बच्चे के साथ इस तरह की कोई घटना होती है तो वह बिना हिचक संपर्क करें। उन्होंने यह भी बताया कि परिसर में अलग-अलग जगह पर एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नंबर डिस्प्ले कर दिए जाएंगे। कोई भी छात्र-छात्रा जरूरत पड़ने पर तत्काल इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। हिंदी विभाग के प्रोफेसर अधीर कुमार ने बच्चों से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि किसी छात्र-छात्रा को भौतिक रूप से परेशान करना ही रैगिंग के अंतर्गत नहीं आता बल्कि किसी न किसी रूप में मानसिक यंत्रणा देना भी रैगिंग ही है।

इसका बहुत ही नकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है। राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने बताया कि रैगिंग केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं के लिए नकारात्मक परिणाम लेकर सामने नहीं आता जिनकी रैगिंग हुई है बल्कि कई बार तो ऐसी घटनाएं भी हुई है जब रैगिंग से उत्पीड़ित छात्र-छात्रा ने प्रतिक्रिया में रैगिंग करने वालों की हत्या कर दी। अतः किसी भी रूप में रैगिंग स्वीकार्य नहीं है। समाजशास्त्र एम. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा गुंजन ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया। गुंजन ने सभी छात्र-छात्राओं से परिसर में स्वस्थ माहौल बनाने का आह्वान किया। 


इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग से संबंधित दो लघु फिल्में भी दिखाई गई। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.एस.पी.सती , राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.डी के पी चौधरी, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष  संगीता मिश्रा, राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो. हेमलता मिश्रा, संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.पूनम पाठक,शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.ए.बी.त्रिपाठी, वाणिज्य की डीन प्रो. कंचन लता सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को आयोजित करने में एंटी रैगिंग सेल के प्रो. वी.के.गुप्ता, प्रो.आशीष शर्मा,प्रो.पुष्पांजली आर्य, प्रो.स्मिता बडोला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments