उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले के लक्सर में स्कूल संचालक की बुजुर्ग पत्नी की हत्या कर घर से कीमती सामान व ज्वेलरी चोरी की योजना बनाकर नौकरानी ने अपने परिचित पुरुष और उसकी पत्नी संग मिलकर षडयंत्र रचा था। घर पर आहट होने का चलते बुजुर्ग महिला की जान बच गयी। घर पर आहट होने से आरोपी मौके से रफूचक्कर हुए थे। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए तीनों षड़यंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें, 29 जुलाई को मेन बाजार लक्सर निवासी नरेन्द्र अग्रवाल ने कोतवाली लक्सर पर एक तहरीर देकर बताया कि अज्ञात पुरुष व एक महिला ने घर में घुसकर शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजिकृत कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित टीम को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना की सत्यता व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने घटना की तह तक जाकर घर मे काम करने रखी महिला नौकर से पूछताछ के साथ ही विभिन्न इलैक्ट्रानिक एविडेंस जुटाए गए। महिला नौकर को घर पर शिकायतकर्ता की पत्नी देखभाल हेतु रखा गया था।
कड़ी पूछताछ में पता चला कि नौकरानी ने अपने दोस्त चांद से जानकारी साझा कर घर में चोरी करने का प्लान बनाया था जिसके लिये उन्हे घर पर एक बुजुर्ग महिला (वादी की पत्नी ) को रास्ते से हटाना था।
तय योजना के तहत दिनांक 26 जुलाई को घर पर बुजुर्ग महिला के अकेले होने पर आरोपी नौकरानी ने अपने दोस्त चांद व उसकी पत्नी गुलशन को घर बुला लिया लेकिन घर पर आहट होने पर उक्त तीनों लोग घर पर चोरी करने में असफल रहे।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने षड़यंत्र में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। घटनाक्रम में नया मोड़ आने पर मुकदमें में नई धारा जोड़ते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।