उत्तर नारी डेस्क
बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
बता दें, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा आगामी सितंबर माह में होने की संभावना हैं।
योग्यता:-
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 – 25 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32-35 तक होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको नैनीताल बैंक भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
- इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।