उत्तर नारी डेस्क
घटनाक्रम अरोड़ा कॉलोनी सोनालीपुरम रुड़की का है जहां स्टोर में लगे समरसेबल स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण मकान में भयंकर आग लग गई। सुबह तड़के 4:38 पर मिली सूचना पर क्विक रिस्पांस देते हुए फायर स्टेशन रुड़की से लीड़िंग फायर मैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर यूनिट हाई प्रेशर वाहन लेकर तत्काल मौके पर पहुंची।
जहरीले धुंए एवं अंधेरे के चलते पेश आ रही तमाम दिक्कतों का सामना करने हुए फायर यूनिट ने काफी मशक्कत के बाद घर के अन्दर प्रवेश किया और आग पर काबू पाकर किराएदार के तौर पर रह रहे शुभम शुक्ला एवं उनके परिजन को सकुशल बाहर निकाला। कोतवाली रुड़की से चेतक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके पर अन्य व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अपना सहयोग दिया।
त्वरित कार्यवाही फायदेमंद साबित हुई क्योंकी आग अगर और फैलती तो पास में रखे सोफा सेट एवं लाखों रुपये के अन्य कीमती सामान के नुकसान का अंदेशा था।
रेसक्यू किए गए परिवार के सदस्यों एवं मौके पर मौजूद मौहल्ले के अन्य सम्मानित सदस्यों ने फायर सर्विस हरिद्वार पुलिस के रिस्पांस टाइम, तत्काल एवं जोखिमपूर्ण कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा की।