Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी : हनुमान मंदिर तिराहा से लामाचौड़ तिराहा तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

उत्तर नारी डेस्क 

इन दिनों नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चौराहों और तिराहों के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में हनुमान मंदिर तिराहा से लामाचौड़ तिराहा तक वृक्षों के कटान कार्य के चलते आज 20 अगस्त को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसे लेकर पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन प्लान आज प्रातः 10:00 बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।


1- शहर हल्द्वानी  से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल -कटघरिया-लामाचौड़ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। 


2-कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड होते हुए कटघरिया से ऊंचा पुल होते हुए शहर की ओर आएंगे।


3- कमलुवागांजा रोड से शहर  की ओर आने वाले समस्त वाहन- 

● रिलायंस सुपर स्टोर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

● कमलुवागांजा से लामाचौड़ तिराहा -फतेहपुर रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।


4- शहर हल्द्वानी से कमलुवागांजा को जाने वाले समस्त वाहन आरटीओ रोड से रिलायंस सुपर स्टोर कट अथवा कुसुमखेड़ा  से कटघरिया से फतेहपुर रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा -लामाचौड़ तिराहा तक और लामाचौड़ तिराहा से कमलुवागांजा -हनुमान मंदिर तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Comments