Uttarnari header

हरिद्वार : श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में होगा संस्कृत सप्ताह का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 


श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में दिनांक 16 अगस्त से 23 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। ज्ञात हो कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार; श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में उक्त संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

संस्कृत सप्ताह के संयोजक साहित्य विभागाध्यक्ष डाॅ.निरञ्जन मिश्र ने बताया कि प्रमुख रूप से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं संस्कृत साहित्य में निहित ज्ञान-विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने हेतु महाविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों में इस संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में; विभिन्न विद्वानों के व्याख्यान, छात्रों के विविध प्रकार के कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। इस साप्ताहिक कार्यक्रम का उद्घाटन कल 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे किया जायेगा एवं 23 अगस्त को इस कार्यक्रम की समाप्ति होगी।

Comments