उत्तर नारी डेस्क
आज 21 अगस्त को श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में संस्कृत सप्ताह के पञ्चम दिवस पर छात्रों के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज का कार्यक्रम माॅ सरस्वती की प्रार्थना के साथ प्रारम्भ हुआ। छात्रों की प्रस्तुति के क्रम में व्याकरण विभागीय छात्रों द्वारा अर्थवत्त्वपरिष्कार विषयक शास्त्रार्थ प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में शास्त्री द्वितीय वर्ष की छात्रा साधना द्वारा संस्कृत गीत अवनितलं पुनरवतीर्णा स्यात् का गायन किया गया। शास्त्री प्रथम वर्ष के छात्र मयंक द्वारा नीतिशतक के श्लोकों का पाठ किया गया। शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र सुमित द्वारा साहित्य शास्त्र का महत्त्व विषयक भाषण प्रदान किया गया। शास्त्री प्रथम के छात्र मयंक द्वारा श्लोकपाठ किया गया, शास्त्री प्रथम वर्ष के ही छात्र हिमांशु बहुगुणा द्वारा अन्योन्याश्रय दोषविचार विषयक भाषण प्रस्तुत किया गया।
छात्र रोहित खन्तवाल द्वारा संस्कृत हास्यकणिकाएं (चुटकुले) सुनाये गये। छात्र अङ्कित प्रसाद द्वारा वेदान्तशास्त्रविषयक भाषण प्रदान किया गया। छात्र इन्दुप्रिया सेन द्बारा नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे।इसी प्रकार अन्य छात्रों द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभारी प्राचार्य डाॅ. व्रजेन्द्र कुमार सिंह देव द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया एवं कार्यक्रम के अन्त में कम्प्यूटर विषय के प्राध्यापक श्रीविवेक शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीय प्राध्यापकों सहित समस्त छात्र समुपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन वेदान्त विभाग के प्राध्यापक आदित्य सुतार द्वारा किया गया।