उत्तर नारी डेस्क
भराड़ीसैण (गैरसैण) में 21 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा मानसून सत्र के दृष्टिगत 16 अगस्त को प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर LFM प्रदीप त्रिवेदी द्वारा अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के समस्त वीवीआईपी आवास/हॉस्टल/विधानसभा भवन का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी प्राथमिक अग्निशमन उपकरण फायर पम्प, फायर हाइड्रेंट सिस्टम कार्यशील दशा में पाये गये। जबकि विधानसभा भवन में लगे फायर अलार्म सिस्टम अकार्यशील दशा में पाया गया। जिसे सुचारू करने हेतु प्रभारी अधिकारी विधानसभा भराड़ीसैंण शेखर पन्त को अवगत करा दिया गया।
विधानसभा में लगे फायर उपकरणों का निरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आवश्यक है। यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि सभी अग्निशामक यंत्र, जैसे फायर एक्सटिंग्विशर्स, जल स्रोत और अन्य सुरक्षा उपकरण, सही तरीके से काम कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान, फायर कर्मियों द्वारा उपकरणों की स्थिति, उन्हें संचालित करने की प्रक्रिया और उनकी पहुंच की जांच की गयी।