उत्तर नारी डेस्क
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गेप्स सामाजिक संस्था के द्वारा महर्षि कण्व की तपस्थली एवम चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्म स्थली में श्री मनमोहन काला की अध्यक्षता में "असलदेव अभियान" के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पीपल, नीम एवम वट वृक्ष को रोपित किए गए एवम ट्री गार्ड के माध्यम से संरक्षित किए गए।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवम निदेशक राम भरोसा कंडवाल, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी एवम संगठन मंत्री नंदन सिंह नेगी ने भाग लिया। इस अवसर पर कंडवाल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 80 के दशक से संस्था जीवन के चिर जीवन के लिए असलदेव अभियान के अंतर्गत हर स्मृति दिवस एवम जन्म दिन पर वृक्षारोपण करती आई है।
इस अवसर पर डॉक्टर कविता ढिल्लो एवम सुखविंदर सिंह ढिल्लो ने कार्यक्रम के साक्ष्य बनते हुए कहा कि गेप्स द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के लिए अनुकरणीय हैं।