उत्तर नारी डेस्क
ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति द्वारा संस्था की बेटी अनुराधा कंडवाल के जन्म दिन पर ,"असलदेव अभियान " के अंतर्गत नीम और आम के पौधे का रोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।
समाज सेवी मनमोहन काला जी की अध्यक्षता में स्वातिवाचन के साथ वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर काला जी ने कहा कि गेप्स परिवार 80 के दशक से निरंतर असलदेव अभियान के अंतर्गत हर शुभ अवसर पर एवम स्मृति दिवस पर वृक्षारोपण करते आ रही है जिसका अनुसरण सभी को करना चाहिए ताकि प्रकृति सदा सदा हरी भरी बनी रहे एवम ऑक्सीजन लेवल बना रहे और जीवन को चिर जीवन प्राप्त हो।
इस अवसर पर दुर्गा कीर्तन मंडली पदमपुर मोटा ढांक द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए एवम बेटी अनुराधा के स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में सर्व मनमोहन काला, इंजिनियर जगत सिंह नेगी, नंदन सिंह, आर बी कंडवाल, दिनेश चौधरी,रेखा ध्यानी, नीरजा गौड़, मीनाक्षी बड़थ्वाल, अतुल कंडवाल, देवकी रावत, कुसुम असवाल, राधा चौहान, कुसुम गुसाईं, रेखा रावत, देवी विष्ट, सोम प्रभा कंडवाल, आर बी कंडवाल, सोनू भंडारी, प्रियंका बलोधी, कल्पना चौहान एवम पूनम कुकरेती आदि उपस्थित थे।