Uttarnari header

कोटद्वार : शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत की 6वीं पुण्यतिथि पर मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड के स्वयंसेवकों ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 


बेहद भावुक पल एक परिवार, एक समाज, एक सैन्य यूनिट, भारतीय सेना के लिए उसके वीर पराक्रमी साहसी सैनिक को खोने की क्षतिपूर्ति शायद ही जीवन भर पूरी की जाए, देश का अभिमान है एक वीर सैनिक। परिवार का आधार है वीर जवान। 

आज  दिनांक 7 अगस्त 2024   वीर जवान अमर बलिदानी शहीद राइफलमैन मंदीप सिंह रावत, सेना मेडल मरणोपरांत की 6 वे *शहादत दिवस* पर शहीद परिवार जन एवम  मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार  विद्यालय परिवार के गुरुजनो, व ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों ने शहीद मनदीप सिंह रावत के चित्र  में पुष्पांजलि अर्पित की  एवं  उनकी स्मृति में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 


यह बेहद भावुक क्षण था। किसी भी माता-पिता के लिए अपने प्रिय पुत्र को आजीवन उसकी कमी को महसूस करना। नम आंखों के बीच शहीद मनदीप सिंह रावत की माताजी श्रीमती सुमा देवी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

शहीद मंदीप सिंह रावत जी की माता जी श्रीमती सुमा देवी जी को विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्री चंदन सिंह नकोटी जी द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।


शहीद मंदीप सिंह रावत जी की स्मृति में विद्यालय में गायन, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में कुल 65 विद्यार्थियो के द्वारा प्रतिभाग किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम चेतन (9th), द्वितीय आंशका (12th) तृतीय वर्षा, आरूषी (9th), पेंटिग प्रतियोगितायें प्रथम कोमल (7th) अद्वितीय आशीष (11th), तृतीय जिया परवीन (12th), एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सिया जुयाल (12th), द्वितीय श्वेता बिंजोली (12th) तृतीय आरूषी भंडारी (12th) स्थान पर रहे।


इस कार्यकम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, मीडिया प्रभारी सौरव धूलिया, स्वयंसेवक शिवांगी रावत, सुशांत कोहली, सत्येन्द्र गुंसाई, संदीप रावत, अमित, रूपेश पंत, दीप नारायण, दीपक मैंन्दोला, अविनाश नैथानी, विद्यालय परिवार, आदि मौजूद रहे।

Comments