उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा नशामुक्त जनपद पौडी गढवाल अभियान के तहत मादक पदार्थो एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैंकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, सीओ आँपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बीईएल रोड से दुर्गापुरी जाने वाले रास्ते के पास तिराहे से एक नफर अभियुक्त सुमित असवाल पुत्र सोवन सिंह असवाल निवासी ग्राम चतरूवाला तहसील नजीबावाद पोस्ट शिवराजपुर जिला बिजनौर उप्र को 60 पाउच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हे.कानि. अनुज कुमार, कानि. नापु. सतीश शर्मा शामिल थे।