उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 26.07.2024 को वादी आशीष सिंह पुंडीर, निवासी- ग्राम-सोनी नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की स्कूटी नम्बर- UK14-F7499 चोरी कर दी है, इस सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0-47/2024, धारा 303(2) BNS 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मोर वाहन गिरी पुत्र नंद किशोर गिरी व निशान्त पुत्र शत्रुघ्न गिरी, निवासी- गुसाई गली, हरिद्वार को दिनांक दौराने वाहन चैकिंग भीम गोडा गोट बस्ती चीला से मय चोरी की गयी स्कूटी संख्या- UK14-F7499 के साथ गिरफ्तार किया गया।