उत्तर नारी डेस्क
देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति एवम गेप्स के संयुक्त तत्वावधान में पदम पुर मोटा ढांक में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए तुलसी जयंती के पावन अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया।
देउसे के अध्यक्ष श्री रमाकांत कुकरेती जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में शिव शक्ति दुर्गा मंदिर पदमपुर मोटा ढांक में विगत वर्ष से सेवा दे रही मां जगदम्बा की उपासिका श्रीमती कमला नौटियाल एवम देउसे के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल जी को अंग वस्त्र सहित माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
तुलसी जयंती के पावन अवसर पर हुए कार्यक्रम में भगवान श्री राम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर स्वातिवाचन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रमोहन बर्थवाल जी ने संस्था को एक साउंड बॉक्स भी भेंट किया।
अध्यक्षता करते हुए श्री रमाकांत कुकरेती जी ने भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने के लिए भक्तजनों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री सुबोध कुमार गौड़ ने संस्था की सदस्यता ली संस्थापक कंडवाल ने पुष्प माला से श्री सुबोध गौड़ जी का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती नीरजा गौड़ , रेखा ध्यानी, सोम प्रभा कंडवाल, कमला नौटियाल, दिनेश चौधरी, इंजिनियर जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, सुबोध गौड़, कुलदीप मेंदोला,आरुषि रावत, खुशी नेगी, रेखा रावत आदि का सहयोग रहा। अंत में आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।