Uttarnari header

रोड रेज और हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

उत्तर नारी डेस्क 


कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत हुए रोडरेज व हत्या प्रकरण में रानीपुर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की। कार चालक द्वारा बाइक को टक्कर मारने पर हुए विवाद में कार चालक व उसके साथियों द्वारा बाइक सवार की बेसबॉल के डंडे से मारपीट की गई थी। जिसपर बाइक सवार के दोस्त की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पर आत्मघाती हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। दौराने उपचार बाइक सवार की मृत्यु होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 के स्थान पर 304, 34 आईपीसी की वृद्धि की गई।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु एसएसपी के निर्देशन पर ASP/CO सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज/CDR के अवलोकन, सुरागरसी पतारसी करते हुए 2 अगस्त को अभि0 अनुज चौधरी पुत्र जगपाल सिंह निवासी म0न0-59 ब्लाक बी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार को जय गणेश इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज औ0क्षे0 रानीपुर से दबोचा गया।


गिरफ्तार अभियुक्त-

1- अनुज चौधरी पुत्र जगपाल सिंह निवासी म0न0-59 ब्लाक बी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 41 वर्ष

Comments