Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : ड्रंक एंड ड्राइव में 13 व्यक्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 24.08.2024 शनिवार को सांय से लेकर रात्रि तक होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं, बस अड्डों, बैरियर आदि पर एल्कोमीटर के साथ संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की गई। दौराने चैकिंग 13 वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी एवम् सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई साथ ही जनपद पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत 181 वाहनों के चालान किया गया जिनमें में से 146 वाहनों से 89,500/-रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 35 वाहनों का चालान माननीय न्यायालय में प्रेषित किये गये। जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

Comments