उत्तर नारी डेस्क
15 अगस्त को शाम के समय बस संख्या UK 11 PA 0465 का चालक शराब पीकर बस को खतरनाक तरीके से चलाकर जोशीमठ से श्रद्धालुओं को लेकर श्री बद्रीनाथ की तरफ ले जा रहा था। गोविन्दघाट पुलिस द्वारा उक्त बस को चामधार स्थित बैरियर पर रोकने का प्रयास किया गया किंतु नहीं रूका। तत्पश्चात उक्त वाहन को पांडुकेश्वर चौकी पर रुकवाकर चेक किया गया तो चालक नशे शराब में बस का संचालन कर रहा था। जहाँ मेडिकल परीक्षण के उपरान्त अभियुक्त की परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई है।
थानाध्यक्ष विनोद रावत ने चालक को मौके से एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर व बस को सीज कर किया गया। वहीं, चमोली पुलिस ने जनमानस से अपील की है कि जब वह किसी ऐसे वाहन में सवार है, जिसका चालक नशे में वाहन चला रहा हैं तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 मे दें।