उत्तर नारी डेस्क
आज शुरू हुए रेस्क्यू अभियान की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया कि आज भी रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्री सुरक्षित हैं। कल की भांति आज भी लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग से रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी का अपने परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है तो रुद्रप्रयाग पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7579257572 व 01364-233387 पर उनका विवरण नोट करायें।
फिलहाल विभिन्न पड़ावों में रुके सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा इन स्थानो पर प्रशासन के स्तर से भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं। आज प्रातःकाल से ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग केदारघाटी में मौजूद रहकर रेस्क्यू कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं।