उत्तर नारी डेस्क
थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत 20 अगस्त को एक युवक द्वारा डंडे व फावड़े से अपनी मां की निर्मम हत्या करने के प्रकरण में एक्टिव पथरी पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर आरोपी बेटे को दबोच कर दर्दनाक घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी मां से घर अपने नाम करने की जिद कर रहा था। आपराधिक मामलों में लिप्त रहने पर मां ने बेटे को खरी खोटी सुना कर घर उसके नाम करने से मना कर दिया था जिसपर आग बबूला होकर बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या की और शव को बाथरूम में डाल कर भाग गया।
आरोपी नशे का आदी है व पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पथरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया।
नाम पता हत्यारोपी
सावन पुत्र सूरजभान निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार