Uttarnari header

बारहवीं पास शातिर चलाता था रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान, ऑनलाइन सट्टे के शौक ने बनाया लुटेरा

उत्तर नारी डेस्क 

मोहिनी गंभीर पत्नी स्व0 देवेनद्र कुमार गंभीर निवासी कृष्णानगर थाना कनखल का एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछा कर घर के गेट पर उनके गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता की शिकायत पर 6 अगस्त को थाना कनखल में अज्ञात के खिलाफ मु0अ0स0 223/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 


प्रकरण 02 कोतवाली रानीपुर--

दिनांक 4 अगस्त की सुबह करीब 05.30 बजे राम मन्दिर टिहरी विस्थापित कालोनी की तरफ शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मारकर अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन लूट ली। प्रकरण से संबंधित शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में‌ मु0अ0सं0 309/24 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।



प्रकरणों में कप्तान का कड़ा रुख और हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई--

जनपद के शहर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में बुजुर्ग महिलाओं से हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता की गई एवं आवश्यक टिप्स देते हुए मामलों के जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समय-समय पर एसपी सिटी से मामले की जानकारी ली गई।

कप्तान की लगातार मॉनिटरिंग के अच्छे परिणाम भी सामने आए जब हरिद्वार पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रही इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए दोनों थानों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करते हुए सीआईयू हरिद्वार से भी इलेक्ट्रॉनिक सहायता ली गई एवं घटनास्थल व आसपास से विभिन्न इलैक्ट्रानिक एविडेंस संकलित करने के साथ ही टीमों द्वारा मैन्युअल पुलिसिंग पर भी फोकस बनाए रखा गया।

हरिद्वार पुलिस की दिन रात की मेहनत और लगातार प्रयास से थाना कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध निर्देश उर्फ निशू को दबोचा। 


इसलिए करता था चेन स्नेचिंग--

दोनों वारदातों को अंजाम देने के बारे में बताया कि उसकी हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जब दिन रात सट्टा खेला तो पास में जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को इजी टार्गेट मानते हुए अभियुक्त द्वारा इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया। 

पुलिस टीम ने संदिग्ध के कब्जे से दोनों घटनाओं में लूटी गई पीली धातु की चेनें बरामद की।


आरोपी बारहवीं पास है--

बारहवीं तक पढ़ा आरोपी निश्चिंत था कि हरिद्वार में कोई खास जान पहचान न होने के चलते पुलिस उस तक कभी नहीं पहुंच पाएगी और वारदात भी सुनसान इलाके में की जाती थी इसलिए उसने कभी अपना चेहरा छुपाने का भी प्रयास नही किया। खुलेआम इस प्रकार की घटनाएं और उसके वीडियो वायरल होने से अलग-अलग हैडिंग के साथ मीडिया में खबरें आ रही थीं और लोग अपने घरों में बुजुर्ग महिलाओं के प्रति चिंतित हो रहे थे।


कनखल पुलिस की सराहना--

बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी को पकड़कर कनखल पुलिस की स्थानीय स्तर पर आम जनता द्वारा सराहना की गई। प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।


आरोपी ---

निर्देश उर्फ निशू पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बेगमपुर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।

Comments